circle outline tire shape triangle

TIMES OF MAYGUDIYA

The main objective of establishing TIMES OF MAYGUDIA is to give impetus to the visionary Prime Minister Shri Narendra Modi's resolve to make India self-reliant and an economic superpower.

transfer

TIMES OF MAYGUDIYA

TIMES OF MAYGUDIA एक सोशल एवं डिजिटल आधारित वैश्विक मिडिया प्लेटफॉर्म है, TIMES OF MAYGUDIA स्थापना का मुख्य उदेश्य,दूरदर्शी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं आर्थिक महाशक्ति बनाने के संकल्प को गति प्रदान करना है, भारतीय घरेलू उत्पादन एवं खपत बढ़ाना है,संस्था का मानना है कि निचले श्रेणी के जीवन यापन करने वाले वर्ग का क्रय शक्ति बढ़ाये बगैर,आर्थिक प्रगति को तेज रफ्तार मिलना असम्भव है, चुकि पुरुषों के तुलना में महिलाओं के ऊपर अत्यधिक दबाब एवं जिम्मेदारी होती है,संवेदनशील एवं कर्तब्य के प्रति गंभीर होती है,इसलिए महिलाओं की क्रय शक्ति बढ़ाना आवश्यक है,इसके मद्देनजर "एक बेटी एक मकान-मोदी जी के“धी”के नाम" के मुहीम द्वारा MAYGUDIA आवास मुहैया कराना है,,इसके माध्यम से महिलाओं की कुल आबादी लगभग 58 करोड़ में से 25 करोड़ महिला की प्रथम प्राथमिकता "आवासीय स्वामित्व" के प्रति जुनूनी लक्ष्य को साधन बनाया गया है, इस मुहीम के माध्यम से कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का डिमांड बढाकर आपूर्ति द्वारा भारत के तमाम उधोग को गति प्रदान करना है,

Live stream schedule

live

YouTube

7.00 pm to 11.00 pm
live match
live

Facebook

1.00 pm to 4.00 pm
live match
live

Instagram

live match
live

Twitter

live match

HOW TO WORK TIMES OF MAYGUDIYA

  • आर्थिक उपार्जन हेतु उस रकम को शामिल की गयी है,जिसे निरर्थक अथवा पुण्य के नाम पर दिए जाने वाला कोष कहा जाता है, जिसके ताक़त से बड़े बड़े चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित होते आ रहे है,

  • TIMES OF MAYGUDIA,सोसल मिडिया पर भारतीय महिला की सक्रियता से उत्त्पन्न विज्ञापन राशि एवं महिलाओं के सम्मिलित भागीदारी द्वारा “एक बेटी एक मकान” का लक्ष्य निर्धारित किया है, किराये के रकम बराबर हर माह के योगदान पर,माँ-बहन-बेटी को आवास मुहैया कराने की ठोस आर्थिक निति दिया है,निचले स्तर के जीवन सैली में 25% की इज़ाफ़ा द्वारा सभी श्रेणी में गति देने की मुहीम चलाया है

not found
not found not found not found not found

HOW TO HELP TIMES OF MAYGUDIYA

  • 1,किराये पर रहने वाले वह स्वाभिमानी बुजुर्ग दम्पत्ति जिनके पुत्र द्वारा परित्याग कर दिया गया हो ।
  • 2, किराये पर रहने वाली तलाक सुदा वह स्वाभिमानी कामकाजी माँ जिनके ऊपर बच्चो के भविष्य की जिम्मेदारी हो।
  • 3,वह कुंवारी स्वाभिमानी कामकाजी बेटी, जिनके पिता के देहांत उपरांत,नाबालिग भाई बहन सहित बूढी असहाय माँ के परिवारिस की जिम्मेदारी हो ।
  • 4,किराये पर रहने वाली वह स्वाभिमानी कामकाजी बिधवा,जिनके ऊपर असहाय सास ससुर एवं बच्चों के परिवारिस की जिम्मेदारी हो ।
  • 5,किराये पर रहने वाली स्वाभिमानी कामकाजी गृहिणी जो नसेरी पति एवं अहंकारी ससुराल पक्ष से पीड़ित हो,उनके ऊपर बच्चो के भविष्य की जिम्मेदारी हो ।
  • 6,किराये पर रहने वाले आर्थिक रुप से कमजोर संघर्षरत छात्र छात्राएं,जिनके ऊपर लाचार असहाय बीमार माता पिता का जिम्मेदारी हो।
  • 7,समाजिक कुरीतियों की बेड़ियों बंधी कुंवारी बेटियां जो शादी खर्च में असमर्थ्य अभिवाहक को मदद करने के लिए सोशल मिडिया अथवा अन्य माध्यम से मदद करने में संघर्षरत हो।
not found

How to community help by TIMES OF MAYGUDIA

MAYGUDIA आवास के स्वामित के माध्यम से,बेटियों में व्याप्त आर्थिक असमानता के कारण बेटियों के प्रति होती आ रही तमाम तरह की हिंसा को विराम देना है,बेटियों की आर्थिक सम्पन्नता,उनके प्रतिभा निखाड़ने,कुछ करने की संकल्प को बढ़ावा देगी,उनके ऊपर आश्रित बच्चो का भविष्य सहित गृहस्त जीवन में स्थायित्व देगी

How to industrial help by TIMES OF MAYGUDIA

MAYGUDIA TIMES की मुहीम,महिलाओं की प्रथम प्राथमिकता “आवास”की पूर्ति द्वारा,कंस्ट्रक्शन सहित तमाम उधोग के घरेलू खपत में तेज गति देना है,,

box-shape

Contact Us

circle shape circle

Email Us

Address

Send Us Message.